रेकी हीलिंग की आवश्यकता क्या है
आज का जीवन भागदौड़ का जीवन है, सभी को अच्छी से अच्छी सुख सुविधाएं चाहिए, सफलता चाहिए, समृद्धि चाहिए, अच्छी हेल्प चाहिए, और वह सब कुछ जो आपको आनंद दे उसे पा लेना चाहते हैं, और यह सब हमें मिलना भी चाहिए क्योंकि यह हमारा अधिकार है, परंतु हमें सब मिलता नहीं है, उसके लिए हम प्रयास भी करते रहते हैं, परंतु वह प्रयास गलत दिशा में कर रहे होते हैं अगर इस प्रयास की दिशा सही हो जाए तो हम वह सब कुछ पा सकते हैं जो पाना चहाते है, ओर इस सब को पाने के लिए हमारी भागदौड़ बढ़ गई है जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है रात को नींद नहीं आती है, लेट सोते हैं लेट उठते हैं खाना-पीना भी डिस्टर्ब है खाने का कोई समय नहीं है खाने की सही वैरायटी नहीं है, खाने में पोसक तत्व की कमी, कुछ गलत आदतें हो गई हैं जैसे शराब पीना या कोई भी नशा करना आदि, इन सब की वजह से हम डिप्रेशन में जाने लगते हैं, हमारे अंदर तनाव पैदा होने लगता है, जिससे हमारा स्वास्थ्य, हमारा व्यवहार, हमारा मन, हमारे सोचने का ढंग, सब कुछ बिगड़ने लगता है, और बीमारीयां पैदा होने लगती है, इन सब से मुक्ति के लिए और जीवन में आनंद के लिए आपको अपनी दिनचर्या एवं सोचने के ढंग को बदलने की जरूरत है, यह इतना आसान तो नहीं है, पर नामुंकिन बिल्कुल नहीं है, मनुष्य जो चाहे वह कर सकता है, और जो चाहे पा सकता है, हाँ समय जरुर लग सकता है,
रेकी से आप अपनी एनर्जी को ठीक कर सभी बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं इससे धीरे-धीरे अपके विचार, आपके भौतिक शरीर, आपके मन की सोच, व भावनात्मकता में बदलाव आने लगते हैं, रेकी से आपके काम करने का तरीका, आपके सोचने का तरीका बदल जाता है, जिससे आपको जीवन में आनंद आने लगता है, रेकी में कुछ ध्यान की ध्यान की क्रियाएं हैं जिनको करने से आपका मन शांत होने लगता है, आपके अंदर से तनाव खत्म होने लगता है, आपका शरीर ऊर्जा से भर जाता है, आपके समस्त चक्रों में ऊर्जा का संतुलन बन जाता है, और अबचेतन व चेतन मन में जो विचारों का प्रवाह है वह सकारात्मक होने लगता है, रेकी से आप अपने अंदर की छुपी हुई शक्तियों को जान पाते हैं, यह शक्तियां वैसे तो सभी को प्राप्त हैं परंतु इनका प्रयोग करना नहीं जानते, इस वजह से हमें उनका लाभ नहीं मिल पाता है, इस रेकी कोश में आप उन शक्तियों का प्रयोग सीख पाएंगे, जिससे आपको पूर्ण स्वास्थ्य, आनंद, खुशी, उत्साह, जीवन में भर जाएगा, इसमें आप केवल अपने ही रोगों को ठीक नहीं करते, बल्कि दूसरों को भी ठीक कर सकते हैं और यह पद्धति उपचार का तरीका बहुत सहज है, सरल है, और निशुल्क है, केवल एक बार आप इसको सीख लेते हैं, तो आप जीवन भर इसका प्रयोग कर सकते हैं, दूसरा अन्य पद्धतियों से उपचार करने पर बहुत सारे साइड इफेक्ट हो जाते हैं, परंतु रेकी से उपचार करने पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और फायदा हंड्रेड परसेंट होता है, हमारा उद्देश्य भारत के प्रत्येक घर में रेकी को पहुंचाना है जिससे आज गरीब लोग जो बीमारी से ग्रस्त होकर कष्ट भोग रहे है उन्हें कष्ट से मुक्ति मिल सके, ओर महेंगे ईलाज न करा सकने वाले भी स्वास्थ्य जीवन यापन कर सके, अत: आप सभी इसका प्रचार प्रसार करके अधिक से अधिक प्रेमीजनों तक इसको पहुचाने में सहयोग करे जिससे एक स्वास्थ्य भारत का सपना साकार हो सके |
No comments:
Post a Comment