Monday, 7 August 2023

बीमारियों की रामबाण दवा है तुरई Kalpant Healing Center & Jagteswer Anand Dham

 बीमारियों की रामबाण दवा है तुरई


सेहतमंद रहने के लिए हरी सब्जियां खाने की सलाह सभी डॉक्‍टर देते हैं। तुरई खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, वास्तव में, यह एक स्वास्थ्यप्रद फल है जिसमें कई पोषणतत्व, विटामिन, और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो आपके शारीर के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। तुरई में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन क, फोलिक एसिड, पोटैशियम, और अन्य पोषणतत्व पाए जाते हैं, जो आपके शारीर के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। यह आपकी पाचन प्रक्रिया को सहायक हो सकता है, आपकी आंतों की साफ-सफाई में मदद कर सकता है, और आपके त्वचा की सेहत को बेहतर बना सकता है।

ताजा हरी सब्जियों की उचित मात्रा आहार में शामिल करने से शरीर में ब्‍लड का निर्माण होता हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। शरीर को रोगों से लड़ने के लिए हमारे ब्‍लड में हीमोग्लोबिन की मात्रा अच्‍छी होनी चाहिए। रक्त और हीमोग्लोबिन की मात्रा सही रखने के लिए हरी सब्जियों में तुरई से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

Join My Website Kalpant Healing Center & Jagteswer Anand Dham

गर्मियों में हरी सब्जियों की जरूरत अन्य मौसमों की तुलना में अधिक होती है क्योंकि गर्मी के दिनों में हमारे शरीर से पसीना और नमक निकलता रहना है इस वजह से रक्त की कमी भी अन्य मौसम की तुलना में ज्यादा हो सकती है। तुरई की सब्जी पचने में आसान होती है इसलिए अस्वस्थ व बीमार लोगों के लिए भी यह काफी फायदेमंद होती है। तो आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में...

Join Prodect Store

1. डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद- तुरई ब्‍लड और यूरीन दोनों में शुगर के स्‍तर को कम करने में मदद करती है। इसलिए यह डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद होती है। तुरई में इन्सुलिन की तरह पेप्टाईड्स पाए जाते हैं। इसलिए इसे डायबिटीज नियंत्रण के लिए एक अच्छे उपाय के तौर पर देखा जाता है। इसलिए सब्जी के तौर पर इसके इस्तेमाल से डायबिटीज में फायदा होता है।

https://t.me/Healing_Health_Education_Fitness

२. वजन कम करने में सहायक- तुरई में लगभग 95 प्रतिशत पानी और केवल 25 प्रतिशत कैलोरी होती है। जिससे वजन नहीं बढ़ता। इसमें संतृप्त वसा और कोलेस्ट्रॉल की भी बहुत ही सीमित मात्रा होती है जो वजन कम करने में सहायक होती है।

Join My Youtube Channel- Jagteswer Anand Dham (Center of Divine Mysteries)

3. त्‍वचा संबंधी रोगों में लाभकारी- यह मुंहासे, एक्जिमा, सोरायसिस और अन्य त्वचा संबंधी रोगों के उपचार में सहायक होती है। कुष्ठ रोग में भी तुरई उपयोगी होती है। तुरई की सब्जी खाने से प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। इसके सेवन से रक्‍त शुद्ध होता है जिससे त्‍वचा संबंधी रोगों से राहत मिलती है ।

4. आंखों की रोशनी बढ़ाये- तुरई में बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो नेत्र दृष्टि बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप अपनी आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो अपने आहार में तुरई को शामिल करें ।

Join My Whatsapp Group Clik

5. लिवर के लिए गुणकारी- लगातार तुरई का सेवन करना सेहत के लिए बेहद हितकर होता है। तुरई रक्त शुद्धिकरण के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। साथ ही यह लिवर के लिए भी गुणकारी होता है। साथ ही पीलिया होने पर अगर रोगी की नाक में 2 बूंद तोरई के फल का रस डाल दें, तो नाक से पीले रंग का द्रव बाहर निकलता है। जिससे पीलिया रोग जल्दी समाप्त हो जाता है।

6. बालों को काला करने में मददगार- बालों को काला करने में भी तुरई बहुत फायदेमंद होती है। इसके लिए तुरई के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर छांव में सूखा लें। फिर इन सूखे टुकड़ों को नारियल के तेल में मिलाकर 5 दिन तक रख लें। बाद में इसे गर्म कर लें। इस तेल को छानकर प्रतिदिन बालों पर लगाकर मालिश करें, इससे उपाय को अपनाने से आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगेगें।

७. अन्‍य लाभ- इसका नियमित प्रयोग करने से कब्ज नहीं होता और पेट भी साफ रहता है। इसके अलावा तुरई पित्त, सांस संबंधी रोगों, बुखार, खांसी और पेट के कीड़ों को दूर करने में लाभकारी है। अत: आज से ही खाने में तुरई के प्रयोग को शुरू करे.



No comments:

Post a Comment